सौ वर्षीय भागरती बाई का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) निवासी भाजपा नेता एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल के पूर्व संचालक दादूराव पाटनकर एवं उन्नत कृषक बलराम पाटनकर की माता भागरती बाई पाटनकर का सौवर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय पूर्णा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में क्षेत्रीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों,कृषकों,व्यापारियों, सामाजिक बंधुओं ,रिश्तेदारों ,शुभचितंको एवं ईस्टमित्रो ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की।