ब्यूरो रिपोर्ट आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए जिले को मिले राष्ट्रीय सम्मान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन की कुशल कार्यप्रणाली की सराहना की और उन्हें बधाई दी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अभियान के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री विवेक पांडे, सभी जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारियों की टीम को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।