सतपुड़ा प्लांट के ठेका श्रमिकों के शोषण के मामले में आदिवासी विकास परिषद ने सौंपा ज्ञापन

भारती भूमरकर
सतपुड़ा प्लांट के ठेका श्रमिकों के शोषण के मामले में आदिवासी विकास परिषद ने सोपा ज्ञापन
1— 10 दिनों में समस्या का निराकरण नहीं होने पर फुकेंगे मुख्य अभियंता और जिला श्रम अधिकारी का पुतला
2— जिला श्रम अधिकारी के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर कार्यालय पर ठेका श्रमिक कर चुके प्रदर्शन
आदिवासी विकास परिषद् द्वारा सतपुड़ा प्लांट में कार्यरत स्थानीय आदिवासी ठेका श्र मतमिकों व अन्य श्रमिकों के शोषण को बंद करने एवं उन्हें शान द्वारा निर्धारित वेतनमान दिए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार विज्ञापन सोपा गया
घोड़ा डोंगरी आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं बाकुड पंचायत के सरपंच भैया लाल बैठे ने बताया कि सारणी आदिवासी अंचल है और सारणी थर्मल पावर हाउस कार्यरत ठेका श्रमिकों का पिछले कई समय से शोषण हो रहा है जैसे उन्हें कुशल कैटेगरी में रखकर अर्ध कुशल का वेतन मान दिया जाता है, हाउसकीपिंग में काम करने वाले 125 लोगों को तो₹300 की दर से माह में 18 दिन ही काम दिया जाता है जबकि शासकीय दर 467 है और उन्हें माह 26 दिन कार्य देना इसके अलावा न्याय पाने के लिए न्यायालय में संघर्ष करने वाले श्रमिकों को एरियस नहीं दिया गया इनके अलावा बहुत सारे ठेका श्रमिकों को भी अभी तक एरियस और बोनस शासन की गाइडलाइन के अनुरूप अब तक नहीं दिया जिसके कारण बहुत से ठेका श्रमिकों की दिवाली फीकी रह गई
बाग बगीचों के ठेके मे भी स्थानीय आदिवासी ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है वहां भी उन्हें₹310 देकर माह में 18या 19 दिन ही काम दिया जा रहा है साथ ही वाहन चालकों एवं परिचालकों को भी कम वेतनमान दिया जा रहा है इनमें से कईयो के साथ पेमेंट अकाउंट में देकर ठेकेदार द्वारा वापस ले लिया जाता है, ठेका श्रमिकों के मेडिकल सर्टिफिकेट भी एक आवास में जांच कराकर बना लिए जाते हैं यह सब गंभीर विषय है यह ठेका मजदूर के शोषण की पराकाष्ठा है अगर मजदूर ही तुम्हें निराकरण नहीं हुआ तो पुतला दहन के साथ जन आंदोलन भी होगा
इस अवसर पर जनपद पंचायत घोडोंगरी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सलैया ग्राम पंचायत के सरपंच मिश्रीलाल परतें, विक्रमपुर ग्राम पंचायत की सरपंच यशोदा मसकोले, धसेड ग्राम पंचायत सरपंच शांति गणेश उईके, खेरवानी ग्राम पंचायत के सरपंच रामदयाल वटके के अलावा आदिवासी नेता लालमन काकोड़िया , तुलसी उईके सुनहरी यादव, सूरज धुर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
क्या है इनका कहना
कलेक्टर महोदय के नाम आदिवासी विकास परिषद ने सतपुड़ा प्लांट में कार्यरत आदिवासी श्रमिकों वह अन्य श्रमिकों के शोषण से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर श्रमिक हित में जल्द कार्रवाई की जाएगी
संतोष पिथोरिया
तहसीलदार
सारणी घोडोंगरी डोंगरी क्षेत्र