नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने मिलकर किया बोरी बंधान
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- मंगलवार को प्रातः 11 बजे से भारतीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर विकास खंड मुलताई मे ब्लाक समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी परते के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 1 के ग्राम सांईखेड़ा एवं ग्राम पोहर में नवांकुर संस्था नित्य संकल्प वेलफेयर सोसायटी सांईखेड़ा, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरई , नवांकुर संस्था सजग वेलफेयर सोसायटी सांडिया तथा नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डहूआ एवं CMLDP के परामर्शदाता एवं छात्रों के सामूहिक तत्वावधान मे गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पोहर के हनुमान मंदिर मे सफाई कर स्वच्छता की सपथ दिलाई गई।
ग्राम सांईखेड़ा में स्कूल के छात्रों के छात्रों के माध्यम से रैली निकालकर स्वच्छता एवं नशामुक्ति का संदेश दिया गया। भारतीय संविधान दिवस की जानकारी देते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात जल संरक्षण अभियान के तहत एक छोटी नदी पर बोरी बंधान कर ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी परते, नवांकुर संस्था से नारायण पवार, कुंडलीक कालेलकर, राहुल देशमुख, उमेश गाकरे CMLDP के परामर्शदाता सुदामा पाठेकर, बाबूराव ठाकरे, राजू आठनेरे, पंकज पवार छात्र छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात ब्लाक समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी परते द्वारा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा परामर्शदाताओं के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।