scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

3 वेदर सिस्टम एक्टिव, 12 जिलों में झमाझम बारिश-बादल का अलर्ट

Scn News India

♦️मध्य प्रदेश मौसम : 3 वेदर सिस्टम एक्टिव, 12 जिलों में झमाझम बारिश-बादल का अलर्ट, जानें शहरों का हाल-IMD का अपडेट October 30, 2025

💠अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है और अन्य जगहों पर बादल छाए रहेंगे और तेज ठंडी हवाएं चलेंगी।

💠MP Weather Forecast :गहरे कम दबाव के अवदाब और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मध्य प्रदेश में बादल बारिश की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल 2 नवंबर तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा।आज गुरूवार को 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है। 2 नवंबर से मौसम साफ होने लगेगा और 5-6 नवंबर के बाद से प्रदेश में तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना है।

💠आज गुरूवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश
खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी और पन्ना जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी। गरज-चमक के साथ 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

♦️मध्य प्रदेश मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान

💠पूर्व-मध्य अरब सागर पर अवस्थित अवदाब (डिप्रेशन) के पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण, दक्षिण हरियाणा और संलग्न राजस्थान पर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर की ऊंचाई पर सक्रिय है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ़ के रूप में, 32°N अक्षांश के उत्तर में 75°E देशांतर के साथ माध्य समद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर अवस्थित है।चक्रवाती तूफान मोंथा कमजोर हो गया है, लेकिन अरब सागर अब दबाव और हरियाणा में ऊपरी हवा का चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के बने रहने से नमी आ रही है और बादल बारिश की स्थिति बनी हुई है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगा। 30 अक्टूबर को बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी।

💠बुधवार को कहां कैसा रहा मौसम

प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान उज्जैन और शिवपुरी का रहा। उज्जैन का 23.0 डिग्री सेल्सियस और शिवपुरी में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़वानी में 1.5 एमएम, शहडोल में 1.5 एमएम, सीधी में एक एमएम, अनूपपुर में एक एमएम, शिवपुरकला में 0.5 एमएम और दतिया में 0.2 एमएम वर्षा हुई।