भैंसदेही में एफएलएन मेला सम्पन्न

धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही में एफएलएन मेला सम्पन्न
मेले मे पालकों के साथ उनके बच्चों की प्रगति के रिपोर्ट कार्ड किए साझा ।
भैंसदेही:- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार गुरुवार को भैंसदेही विकासखंड के समस्त प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के मूल्यांकन हेतु एफएलएन मेले का आयोजन किया गया ।

मेले में समुदाय एवं बच्चों के पालकों को भी मेले के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें बच्चों के रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से उनकी प्रगति एवं विकास के प्रमुख क्षेत्र के बारे में जानकारी देने हेतु आमंत्रित किया गया था, जनपद शिक्षा केंद्र के एफएलएन प्रभारी बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि एफ.एल.एन मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान को मजबूत करना है, जिससे उनके शारीरिक, मानसिक, भाषाई और संज्ञानात्मक विकास का आकलन किया जाता है ,और माता-पिता को भी बच्चों की शिक्षा में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया जाता है, यह मेला बच्चों को खेल-खेल में सीखने का मौका देता है, और यह सुनिश्चित करता है कि समुदाय और माता-पिता इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले । एफ.एल.एन मेले की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी, एपीसी, जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी सुखदेव धोटे, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, हरिराम उईके, दिनेश छीतकारे, एवं समस्त जन शिक्षको द्वारा की गई।
 
							 
							