बस स्टैंड पर युवक पर चाकू से हमला, युवक की मौत, आरोपी फरार, परिजनों और सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट
मुलताई _ मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे आपसी विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसाली निवासी आदित्य टेकाम पिता राजू टेकाम को किसी युवक ने आपसी विवाद के चलते चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बता दे कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ।
परिजनों और सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और मौके पर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे । हालांकि मौके पर एसडीएम ने पहुंच मामले को शांत कराया । और शीघ्र कारवाही का आश्वासन दिया।