चिल्कापुर में दिव्यांग स्क्रीनिंग शिविर संपन्न 81 दिव्यांगो के परीक्षण में 43 दिव्यांग पाये गए पात्र

धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही:- दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान एवं त्वरित दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत भैंसदेही के तत्वावधान में ग्राम पंचायत चिल्कापुर प्रांगण में दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जनपद अध्यक्ष भैंसदेही श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे,भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरें, भाजपा नेता धनराज साहू, अजजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय धुर्वे,भाजपा नेता लालाराम साहू, सावलमेंढा मंडलध्यक्ष संजू चिल्हाटे,सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे,उप सरपंच श्रीमती पूनम बोड़खे, युवा नेता राजकुमार बोडखे, दिलीप राने, केशोराव बारस्कर, अशोक बारस्कर,गुलाब चढ़ोकार व धनराज राठौर ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर एवं फूल मालाओं से स्वागत सम्मान कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में कुल 81 दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया। भाजपा नेता कैलाश शिवहरे एवं धनराज साहू ने शिविर को संबोधित करते हुए सभी दिव्यांगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। बैतूल से पधारे जिला मेडिकल बोर्ड की टीम ने शिविर में पंजीकृत 81 दिव्यांगों का परीक्षण किया जिसमें 43 दिव्यांग यूडीआईडी प्रमाण पत्र के लिए पात्र पाए गए। सभी पात्र 43 दिव्यांगों को पंजीयन फार्म पर मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष व बोर्ड के दो अन्य डॉक्टर सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ विकलांगता का प्रकार एवं विकलांगता के प्रतिशत के साथ जानकारी पत्रक प्रदान किए गए।

पात्र दिव्यांगों को त्वरित यूडीआईडी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाना था किन्तु यूडीआईडी प्रमाण पत्र वितरण नहीं किए जाने की शिकायत मिलने पर भैंसदेही एसडीएम अजीत मरावी ने शिविर में पहुंचकर शिविर का अवलोकन कर पात्र दिव्यांगो को यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाकर देने के निर्देश दिए। शिविर का पर्याप्त प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण विकासखंड स्तरीय शिविर में उपस्थिति काफी कम रही। उम्मीद लेकर शिविर में पहुंचे कई दिव्यांगों ने डॉक्टर द्वारा विकलांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर की।

डॉक्टरो ने शिविर में दिव्यांगों को मौके पर यूडीआईडी प्रमाण पत्र प्रदान न करते हुए शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण कर उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया गया। शिविर के शांति पूर्ण संपन्न होने पर ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रुनिया सरियाम ने आभार व्यक्त किया।
 