scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सांईखेड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल कि अलका और खुशी ने किया विद्यालय का नाम रोशन

Scn News India

sai

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- शास उच्च माध्यमिक विद्या सांईखेड़ा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल स्थानीय वार्षिक परीक्षा सत्र 2023 24 परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान अलका पिता श्री रामप्रकाश काटोलकर 85% द्वितीय स्थान देवी पिता सुनील माकोड़े 84.02% एवं तृतीय स्थान रितेश पिता दयाल साहू 83.4 % एवं शिवम पिता कृष्णा वाडेकर 83.4% अंक प्राप्त किए इसी प्रकार कक्षा 9वी में प्रथम स्थान खुशी पिता श्री हरिहर पोटफोड़े 89% द्वितीय स्थान ऋतुल पिता श्री कृष्ण मालवीय 88% एवं तृतीय स्थान मयूर पिता सुधाकर बारस्कर ने 85% अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त किया है सांईखेड़ा विद्यालय का कक्षा 11 वी में 92% व कक्षा 9 वी में 83 % परीक्षा परिणाम रहा है शाला परिवार शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा सभी विधार्थियो उज्ज्वल भविष्य कामना करता है।

WhatsApp Image 2024 04 02 at 15.11.47 4f600cfa WhatsApp Image 2024 04 02 at 15.11.46 0f123eee WhatsApp Image 2024 04 02 at 15.11.47 bed5b26f

GTM Kit Event Inspector: