जिले में 09 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ किए गए न्यायोत्सवः

भारती भूमरकर
विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल ने एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर बैतूल में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रदर्शनी में पॉक्सो कानून, साइबर अपराध, संविधान, यातायात नियम, दहेज कानून, भ्रूण हत्या आदि विषयों को एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के फ्लेक्सी बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों के लिए 14 नवंबर 2025 तक न्यायालयीन कार्यदिवस में खुली हुई है।

प्रदर्शनी का उद्देश्य विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शिवबालक साहू, विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे, जिला न्यायाधीश श्री सचिन कुमार घोष, श्री कैलाश नारायण अहिरवार, डॉ. कु. महजबीन खान, श्रीमती ज्ञानेश्वरी कुमरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-श्रीमती संगीता भारती राठौर, सचिव श्रीमती शर्मिला बिलवार, व्यवहार न्यायाधीश श्री सुरेश यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय, लीगल एड डिफेंस काउंसल, पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत 10 नवम्बर को जिला जेल बैतूल में जागरूकता, साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सचिव श्रीमती शर्मिला बिलवार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय एवं लीगल एड डिफेंस काउंसल द्वारा बंदियों को जागरूक किया गया।