कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैतूल श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
*घटना का विवरण*
दिनांक 27.10.2025 को फरियादिया द्वारा थाना कोतवाली बैतूल में रिपोर्ट की गई कि उसके साथ अभियुक्त मनीष यदुवंशी, निवासी हरन्या थाना बोरदेही द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 1024/2025, धारा 69, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा धारा 3(1)(w)(ii), 3(2)(va) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी मनीष यदुवंशी पिता रामनाथ यदुवंशी, उम्र 27 वर्ष, निवासी हरन्या थाना बोरदेही जिला बैतूल को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.11.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक चित्रा कुमरे, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक 64 तरुण पटेल, प्रधान आरक्षक 369 शिवकुमार, आरक्षक 718 जतिराम एवं आरक्षक 355 सोनू सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही है।
PRO Police Betul