scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रेत का अवैध भंडारण के मामले में शिकायतकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी

Scn News India

dhamki

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • रेत का अवैध भंडारण के मामले में शिकायतकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी
  • अनावेदकों ने निजी भूमि पर किया रेत का अवैध भंडारण

बैतूल। थाना बीजादेही क्षेत्र में निजी भूमि पर रेत का अवैध भंडारण करने को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के ग्राम ढुमकारैयत निवासी शिकायतकर्ता प्रतीक यादव ने अनावेदक राजन यादव और राजेश यादव के खिलाफ उनकी निजी भूमि पर रेत का अवैध भंडारण करने की शिकायत बीजादेही थाने में की है।
शिकायतकर्ता प्रतीक यादव ने प्रतीक यादव ने शिकायत में बताया कि अनावेदक गण, राजन यादव पिता हरी बाबू यादव और राजेश यादव पिता हरी बाबू यादव, उनकी निजी भूमि पर अवैध रूप से रेत का भंडारण कर रहे हैं। जब उन्होंने रेत हटाने का अनुरोध किया, तो राजन यादव ने धमकी देते हुए कहा कि वह रेत नहीं उठाएंगे और उसने खुद को आर्मी जवान बताते हुए कहा कि मुझे एक मर्डर माफ है। राजन यादव ने यह भी दावा किया कि उनकी एसपी साहब से बात होती है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। साथ ही, उसने जान से मारने की धमकी भी दी। प्रतीक यादव ने पुलिस को यह भी सूचित किया कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी भूमि से रेत नहीं हटाई गई, तो वे सारी रेत को बाहर फेंक देंगे। शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में थाना प्रभारी महोदा से उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अवैध रेत भंडारण न केवल उनकी निजी संपत्ति का उल्लंघन है, बल्कि इससे उनके पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षा भी खतरे में है। रेत के अवैध भंडारण और धमकियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

GTM Kit Event Inspector: