अवैध गांजे के पौधों सहित आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती, तस्करी एवं गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन में जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत में उगाए व सुखाए जा रहे अवैध गांजे के पौधों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
—
*कार्रवाई का विवरण*
दिनांक 30.11.2025 को थाना मुलताई पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मालेगांव स्थित एक खेत में अवैध रूप से उगाए गए गांजे के पौधों को उखाड़कर सुखाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया।
पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, जहां खेत में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम *दुर्गेश पिता महादेव सराठकर, उम्र 32 वर्ष, निवासी मालेगांव* बताया।
उसके खेत की तलाशी लेने पर अरहर की फसल के किनारे सफेद रंग की प्लास्टिक की त्रिपाल पर सुखाए हुए गांजे के पौधे रखे मिले, जिनसे गांजे की तीव्र गंध आ रही थी। मौके पर छोटे-बड़े कुल 30 पौधे मिले, जिनका वजन 10 किलो 310 ग्राम तथा कीमत लगभग 15,000 रुपये पाई गई।
आरोपी का कृत्य *धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त मादक पदार्थ सहित थाने लाकर *अपराध क्रमांक 1102/25* दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
*आरोपी का विवरण*
* नाम – दुर्गेश पिता महादेव सराठकर
* उम्र – 32 वर्ष
* निवासी – ग्राम मालेगांव, थाना मुलताई
*जप्त सामग्री*
* *अवैध गांजा* – कुल 30 पौधे
* *वजन* – 10 किलो 310 ग्राम
* *कीमत* – लगभग 15,000 रुपये
*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
इस उल्लेखनीय कार्रवाई में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमरे, प्र.आर. गजराज, आरक्षक कमलेश, सत्येंद्र, विवेक पवार, सेवाराम, विवेक चौरे, प्रिंस, एवं नरेन्द्र कुशवाह की सक्रिय व सराहनीय भूमिका रही।