scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

कांग्रेस का क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, महिला कांग्रेस एवं महिला पार्षद बैठे धरने पर बैठे

Scn News India

भारती भूमरकर 
कांग्रेस का क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी महिला कांग्रेस एवं महिला पार्षद बैठे धरने पर बैठे।सारणी .
….नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत आम जनता से 4000 रुपए वसूली का फरमान जारी करने से क्षेत्र की आम जनता भारी आक्रोशित है आम जनता की आवाज बनकर ब्लॉक कांग्रेस संगठन व सभी कांग्रेसी पार्षद नगर पालिका सरनी कार्यालय के सामने 1 दिसंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।क्रमिक अनशन के दूसरे दिन महिला कांग्रेस की नेत्रियां एवं नगर पालिका सरनी में कांग्रेसी महिला पार्षद अनीता बेलवंशी, पार्षद चंद्रा सोनकर, महिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संगीता डहरिया, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री वर्षा पवार ,पार्षद हरिता पाल ने आंदोलन में अपना समर्थन कर क्रमिक भूख हड़ताल पर 2/12/ 25 को दोपहर 12:00 बजे से बैठी है।

आज दूसरे दिन का आंदोलन ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह, पंचू खान, प्रदीप नागले,जिला उपाध्यक्ष ,द्वारा नेतृत्व किया गया है। इस अवसर पर दूसरे दिन की शुरुआत महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के भजनों से की गई वहीं पहले से ही धरने पर बैठे पार्षद किरण झारबडे, सुनील भलावी, गौतम नागले,को नारियल पानी पिलाकर पहले दिन का धरना तुड़वाया गया ।इस अवसर पर विक्की सिंह पंचू खान ने बताया कि कांग्रेस का यह आंदोलन जनता के हक में जब तक नगर पालिका जलावर्धन का पैसा जो ₹4000 वसूला जा रहा है उसे माफ नहीं किया जाता तब तकअनवरत जारी रहेगा। इस जनता के आंदोलन में विभिन्न वार्डों से महिला धरना स्थल पर पहुंचकर अपना अपार जन समर्थन दे रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से माया वर्मा सरिता ,रेखा भलावी पार्षद, नथुनिया भाई मेनका बाई मैना, रेहाना, सुमन यादव रेखा साहू, शारदा यादव ,सुनीता बाई, शीतल सिंह ,उषा जाटव ,प्रेमवती महोबे, लीला आठनेर, रेखा ठाकुर, मंबाती बेलवंशी ,श्री एस के उपरीत, मोहम्मद ताहिर अंसारी पार्षद, महेंद्र भारती पार्षद ,पिंटू अंसारी ,नितिन राजपूत,सतीश बामने ,प्रवीण पाल, राहुल पाटिल ,विट्ठल वमनकर ,रामाश्रय वर्मा ,रोहन रघुवंशी ,तरुण पाल, गौतम नागले, गिरीश पांडे सनोज देशमुख, पूर्व पार्षद मानिक धोते सुनील भलावी, मिलिंद थोराट, सहित सैकड़ों लोग अपने वार्डों से निकलकर इस आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दे रहे कांग्रेस के नेता विक्की सिंह ने अपील की है कि अपने वार्डों से निकलकर अपने हक की लड़ाई में जनता आंदोलन की लड़ाई पहुंचे ।