प्रत्येक बूथ पर भाजपा को लीड दिलानें के लिए जुट जायें -खण्डेलवाल
ब्यूरो रिपोर्ट
- प्रत्येक बूथ पर भाजपा को लीड दिलानें के लिए जुट जायें -खण्डेलवाल
- बैतूल बाजार ,गंज,कोठी बाजार मंडल की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को सौपी बूथ की जिम्मेदारी
बैतूल । बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सांसद डी.डी. उईके को अधिक से अधिक मतों से चुनाव जितानें के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर बैतूल विधायक द्वारा उन्हें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भाजपा को लीड दिलानें की जिम्मेदारी सौपी जा रही है। मोती वार्ड बैतूल स्थित लोकसभा चुनाव के बैतूल विधानसभा चुनाव कार्यालय में बैतूल विधायक नें बैतूल बाजार, बैतूल गंज एवं कोठी बाजार भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के मतदान तक सब काम छोड़कर प्रत्येक बूथ पर भाजपा को लीड दिलवानें के लिए जुट जायें। बैतूल विधायक नें बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी सौपी।
नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैतूूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि लोकसभा का यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें का चुनाव है, देश को दुनिया का सिरमौर बनानें का चुनाव है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ का मोर्चा संभाल ले। लाभार्थी सहित प्रत्येक मतदाता से सतत संपर्क कर म.प्र. और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यो की जानकारी दें। जिससे प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पक्ष में अच्छा माहौल बनेगा जो सांसद डी.डी.उईके की अधिक से अधिक वोटो की जीत सुनिश्चित करेगा। भाजपा प्रत्याशी सांसद डी.डी उईके का नामांकन भरवानें 4 अप्रैल को बैतूल आ रहे मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में रूपरेखा बनाई गई। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री बननें के बाद डाॅ.मोहन यादव पहली बार बैतूल आ रहे है। इसलिए बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत की तैयारी करें।
बैठक में हरदा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा हरदा विधानसभा संयोजक देवी सिंह, बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत माकोडे़, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मनीष सिंह ठाकुर, हेमलता कुम्भारे, पूर्व नपाअध्यक्ष आनंद प्रजापति ,विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर ,अरुण श्रीवास्तव, सतीष बड़ोनिया,राजेश आहूजा,नरेन्द्र शर्मा , गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैघ, बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवांर ,नपा उपाघ्यक्ष महेश राठौर, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखण्डे राज सिंह परिहार, दीपू सलूजा,पिंटू परिहार, राजेन्द्र सिंह चैहान केंडू बाबा, कैलाश धोटे, विकास प्रधान, घनश्याम मदान, राजेश पानकर , पप्पू शुक्ला, योगी वर्मा, सुरेश गायकवाड़, संजय वर्मा, आशीष राठौर, डाॅ.अरूण जय सिंगपुरे ,पूरन साहू, भवानी गावंडे, राजा सूर्यवशी , तपन मालवीय ,रतन गुगनानी,गुडडू मिश्रा, वरूण धोटे, ममता भटट्, वर्षा खाडे़, नीलम वागद्रे, सोमती धुर्वे, सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।