
मनोज लिल्होरे ब्यूरो बगडोना
- शीत लहर में बच्चों की सेहत पर संकट, स्कूल समय बदलने की मांग
- अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल-जिले में लगातार मौसम परिवर्तन और कड़ाके की ठंड के बीच अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला बैतूल द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई गई है। संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर बैतूल के नाम तहसीलदार सारनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है।
संगठन के जिला महामंत्री संतोष कैथवास ने कहा कि वर्तमान शीत लहर में सबसे अधिक असर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह स्कूल जाना नौनिहालों के लिए जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक है।
– शीत लहर जैसी चल रही ठंडी हवाएं
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बैतूल जिले में प्रातःकाल शीत लहर जैसी ठंडी हवाएं चल रही हैं, इसके बावजूद वर्तमान में जिले के सभी स्कूल नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक सुबह 7.45 बजे से संचालित किए जा रहे हैं। स्कूल जाने के लिए बच्चों को सुबह लगभग 6 बजे से तैयार होना पड़ता है, जिससे ठंड का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। संगठन का कहना है कि नौनिहालों पर मौसम की मार साफ दिखाई दे रही है और इससे बच्चों के बीमार होने की आशंका बढ़ गई है।
– स्कूलों का संचालन प्रातः 9.30 बजे से करने की मांग
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार मनोज लिल्होरे सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जिले के सभी स्कूलों का संचालन न्यूनतम प्रातः 9.30 बजे से किए जाने के आदेश जारी किए जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और ठंड से भी उनका बचाव हो सके। इसके साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण मांग भी ज्ञापन में रखी गई है। संगठन ने बताया कि विद्यालयों में निर्धारित यूनिफॉर्म के तहत स्वेटर पहनना अनिवार्य है, लेकिन कई गरीब बच्चे ऐसे हैं जिनके पास निर्धारित स्वेटर उपलब्ध नहीं है। ऐसे बच्चों को किसी भी प्रकार का स्वेटर पहनने की अनुमति स्कूल प्रबंधन द्वारा दी जाए, इसके लिए भी आदेश जारी किए जाएं।
– ज्ञापन देने वालों में यह रहे शामिल
ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी, जिला महामंत्री संतोष कैथवास, जिला प्रभारी संजय अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, जिला मंत्री राकेश सोनी, जिला वरिष्ठ प्रभारी जय शिंदे, जिला उप महामंत्री मुकेश सोनी, जिला उप संगठन मंत्री यमल शर्मा, जिला महासचिव ओमकार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी योगेश गोस्वामी, जिला वरिष्ठ प्रभारी श्री पत माथनकर, जिला संयुक्त सचिव मनीष जैन, जिला उप मंत्री निखिलेश गजभिए, अनिल पाटेकर, जिला सदस्य अतुल मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। संगठन ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन सकारात्मक पहल करते हुए शीघ्र निर्णय लेगा।



