
ब्यूरो रिपोर्ट
- आरडी कोचिंग से साकार हो रहे आईआईटी और मेडीकल के सपने, अभिभावको और जिले का बढ़ता गौरवः डीडी उइके
- केन्द्रीय राज्य मंत्री ने आईआईटी मेन्स एडवांस, मेडीकल कॉलेजों में चयनित विद्यार्थियों को किया सम्मानित
- आरडी संस्थान बैतूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
- सम्मान से अभीभूत हुए भावी इंजीनियर-डॉक्टर
बैतूल। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मशहूर आरडी संस्थान बैतूल में 24 दिसम्बर को आयोजित भव्य सम्मान समारोह में संस्थान में अध्ययनरत् रहकर आईआईटी मेन्स एडवांस एवं मेडीकल कॉलेजों में चयनित हुए 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके एवं आरडी संस्थान की निदेशक श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने देश के प्रतिष्ठित तकनीक एवं चिकित्सा संस्थानों में चयनित छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आरडी संस्थान में हुए सम्मान से भावी इंजीनियर और डाक्टर अभीभूत हो गए।
राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान-डी.डी. उइके
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने आरडी संस्थान में विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने के साथ ही जीवनमूल्यों की शिक्षा भी दी जाती है। यह राष्ट्र निर्माण में महत्वूपर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि आरडी संस्थान के विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और मेडिकल संस्थानो में चयनित होकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने विद्यार्थियों को समाज और देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। बैतूल जिले के लिए गौरव का विशय है कि आरडीसीसी से 100 से ज्यादा बच्चे आईआईटी, एनआईटी में चयनित तथा 70 से ज्यादा मेडीकल कॉलेज में चयनित हुए है और अपने सपने को साकार कर रहे है एवं अपने अभिभावको एवं जिले का नाम रौशन कर रहे है।
लक्ष्य हासिल करने सतत परिश्रम करें-ऋतु खण्डेलवाल
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आरडी संस्थान की निदेशक श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि यह उत्कृष्ठ सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावको के सहयोग और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होने संस्थान के शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। निदेशक श्रीमती खण्डेलवाल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुशासित रहकर निरंतर परिश्रम करें।
इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
आरडी संस्थान में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में आईआईटी सहित मेडीकल संस्थानों में चयनित संस्थान के 30 छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके एवं संस्थान की निदेशक श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मंच से अपने अनुभव सांझा करते हुए सभी शिक्षकों एवं संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के लिए प्ररेणा स्त्रोत और संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रतीक रहा।
सम्मान समारोह में मिलन मोहने आईआईटी रूड़की, अंशिका राजेश आईआईटी रूड़की, चहक धोटे आईआईटी इंदौर, दीपाली चौहान आईआईटी इंदौर, ख्याति मानकर आईआईटी जोधपुर, कुलदीप साहू आईआईटी बीएचयू, आर्यन हुरमोड़े आईआईटी त्रिवेन्दरमपुरम, उत्कृष आहुजा आईआईआईटी नागपुर, लावण्या चौकीकर एनआईटी सुरत, अदित विकेश शाह एनआईटी उत्तराखण्ड, आर्यन राठौर एनआईटी जयपुर, प्रियांशी वर्मा आईआईआईटी सुरत, पुष्पराज साहू एनआईटी भोपाल, यशस्वी अड़लक वीआईटी चौन्नई, आर्या धोटे एनआईटी ग्वालियर, प्रिंस वराठे एनआईटी जयपुर, ईशिता पंवार एनआईटी जयपुर, पुनीत जेईसी जबलपुर, पार्थ चौकीकर आईआईआईटी नागपुर, सुहानी चौधरी एनआईटी ग्वालियर, सौम्या पारे, गौरव साहू एनआईटी भोपाल, भावान्सु राठौर एनआईटी हमीरपुर एवं मेडीकल कॉलेज में चयनित छात्र-छात्राओं में कामिनी बोरबन जीएमसी ग्वालियर, तेजश सिंह नायक जीएमसी रीवा, ज्ञानेश प्रजापति जीएमसी छिन्दवाडा, ध्वानि सर्याम जीएमसी भोपाल, ऋषभ धोटे मानसरोवर सीहोर मेडीकल कॉलेज को सम्मानित किया।