scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

स्विफ्ट कार मे बैठकर आईपीएल क्रिकेट पर मोबाइल के द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे सट्टेबाज,पुलिस ने पकड़ा

Scn News India

satta

ब्यूरो रिपोर्ट

  • थाना मुरार पुलिस की आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही
  • स्विफ्ट कार मे बैठकर आईपीएल क्रिकेट पर मोबाइल के द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे सट्टेबाज को पुलिस ने मुरार क्षेत्र से पकड़ा
  • पकड़े गये सटोरिया के पास से एक मोबाइल तथा स्विफ्ट डिजायर कार को किया जप्त।
  • आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के खिलाफ भी की कार्यवाही।
  •  सटोरिए के पास से लगभग 04 लाख रुपए का हिसाब किताब भी मिला है।

ग्वालियर 13.04.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना मुरार पुलिस को दिनांक 13.04.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रातंर्गत नारकोटिक्स बंगला के सामने माल रोड मुरार के पास सफेद स्विफ्ट कार मे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना मुराऱ की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिये पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुराऱ निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना मुराऱ पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर नारकोटिक्स बंगला के सामने माल रोड मुरार के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा नारकोटिक्स बंगला के सामने माल रोड मुरार के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में एक व्यक्ति मोबाइल चलाता हुए दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर कार से भगाने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम राहुल चौहान पुत्र स्व. श्री भगवत सिंह चौहान निवासी नया संतर मुरार का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति से मिले मोबाइल को चेक किया तो उसमें गोल्ड999 बेबसाइट खुली हुई पाई गई, जिसमें आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाना पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति से सट्टा के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बेबसाइट के माध्यम से आईपीएल किकेट मैच में हार जीत पर दाव लगाना स्वीकार किया। पूछताछ में पकडे गये सटोरिया ने बताया कि उसके द्वारा उक्त आईडी राहुल जोशी निवासी सिंहपुर रोड मुरार से खरीदी है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने पर उसे कमीशन का लाभ मिलता है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरिये राहुल चौहान एवं आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज राहुल जोशी के खिलाफ थाना मुरार में अप0क्र0 211/2024 धारा 4(क), पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गए सटोरिए के पास से लगभग 04 लाख का हिसाब किताब भी मिला है।

बरामद मशरूका:- एक वीवो कंपनी का मोबाइल एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी मुराऱ निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उनि0 वीर बहादुर सिंह भदौरिया, आर दिलीप कुमार, सुनील शर्मा, राजवीर, अनिल व्यास, संजय गुर्जर, पंकज तोमर, योगेंद्र सिकरवार जयहिंद जादौन, नीरज यादव, राजेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही है।

GTM Kit Event Inspector: