scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल बन रहा जुवाडियो और सटोरियों का गड़ पीपला, हतनाझिरी, दीवान चारसी और कोलगाव मे प्रति दिन संचालित होता है जुआ

Scn News India

jua

ब्यूरो रिपोर्ट 

जगह बदल बदल कर जुआ खिताला है मास्टर माइंड
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
खबर मध्य प्रदेश के आदीवासी अंचल कहे जाने वाले जिला बैतूल से है जंहा इन दिनों जुआ सट्टा की लत लोगो को आर्थिक रुप से कमजोर करती जा रही है।
सूत्रो की मानें तो जिला मुख्यालय से महज 20, 25कालो मिटर की दूरी पर ही जुआड़ी अपनी सक्रीयता निभा रहे है। सूत्र कहते हैं की जुए का मास्टर माइंड पंकज डडोरे (पटेल)बड़ी चालाकी से प्रति दिन जुआ संचलित करता है। और पुलिस को भी यह अपने पक्ष में रखने के उदेश्य से भारी रकम पुलिस महकमे के कुछ अधिकारियो तक पहुचाता है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल बाजार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलगाव हतनाझिरी, दीवान ,चारसी और पिपला में जगह बदल बदल कर किसानों के सूखे खेते में जुआ का फड़ लगाया जाता हैं। सूत्र बताते है की रात के अंधेरे में ही पंकज डडोरे के काले काम का सिलशिला शुरु हो जाता है जुए के इस खेल में खिलाडी अपनी लक्जरी कारो में भारी भरकम रकम लेकर किस्मत आजमाने आते है । और हार जीत के बाद शराब पीकर जमकर गदर करते है। पुलिस कर्मियों को भी इसकी जानकारी है परंतु वे भी इन पर करवाही करने में परहेज करते है।
इसके अलावा मुलाताई ताइखेडा, और भेसदेही में भी जुवाड़ी अपनी महती भूमिका निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इनका कहना…………..
इस संबंध में बैतूल बाजार थाना प्रभारी बबिता धुर्वे से बात की गई तो इनका कहना था की हमे इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है। हम जांच करते हैं यदी ऐसा होगा तो निश्चित ही करवाही करेंगे।

GTM Kit Event Inspector: