scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शादी में डांस पर विवाद में चले लठ चाकू बलम तीन गंभीर

Scn News India

dans

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल – पाथाखेड़ा में शादी समारोह में डांस के दौरान  उठा  विवाद खून खराबे तक  पंहुच गया। घटना में तीन लोग घायल हुए है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे ने बताया की पाथाखेड़ा में शादी समारोह के आयोजन में डांस को ले कर विवाद उत्पन्न हुआ था। जहाँ मारपीट जैसी वारदात में तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हे जिला अस्पताल बैतूल उपचार हेतु भेजा गया है। पुलिस विवेचना कर रही है।