scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

बोर्ड परीक्षा पेटर्न -पांचवी में 99.09, आठवीं में 98.70 प्रतिशत के साथ चिचोली रहा अव्वल

Scn News India

  • पांचवी में 99.09, आठवीं में 98.70 प्रतिशत के साथ चिचोली रहा अव्वल
  • कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दी शुभकामनाएं और बधाई

बैतूल -बैतूल जिले के विकासखण्ड चिचोली की कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 99.09 प्रतिशत एवं कक्षा 8वीं का परिणाम 98.70 प्रतिशत रहा जो, जिले में प्रथम स्थान पर हैं। चिचोली की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन द्वारा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार बोर्ड पेटर्न पर आधारित कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा-2024 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया।
घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 5वी में 23 हजार 935 दर्ज बच्चों में से 23 हजार 364 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 21 हजार 866 बच्चें परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, ग्रेड ए व ए+ बच्चों की संख्या 5777 रही। परीक्षा परिणाम 93.59 प्रतिशत एवं ग्रेड ए व ए+ बच्चों का प्रतिशत 24.73 रहा। राज्य स्तर पर कक्षा 5 वीं में बैतूल जिला 22वीं रैंक पर रहा। इस प्रकार सत्र 2022-23 की तुलना में सत्र 2023-24 में परीक्षा परिणाम में 11.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जिले ने 33वीं रैंक से 22वीं रैंक हासिल की।
कक्षा 8 वी में 24 हजार 715 दर्ज बच्चों में से 23 हजार 938 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 21 हजार 957 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जिसमें ग्रेड ए व ए+ बच्चों की संख्या 7055 रही। परीक्षा परिणाम 91.72 प्रतिशत एवं ए व ए+ बच्चों का प्रतिशत 29.47 रहा। राज्य स्तर पर कक्षा 8वीं में बैतूल जिला 16 वीं रैंक पर रहा। इस प्रकार सत्र 2022-23 की तुलना में सत्र 2023-24 में परीक्षा परिणाम में 19.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई और जिले ने 41वीं रैंक से 16 वीं रैंक हासिल की।
अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए पुन: आयोजित होगी परीक्षा
सत्र 2023-24 में जो बच्चें परीक्षा में अनुपस्थित थे एवं मुख्य परीक्षा 2024 में जिन विषयों में अनुत्तीर्ण हुए है उन बच्चों की पुन: परीक्षा जून-जुलाई 2024 में आयोजित की जायेंगी। इस हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त श्रेणी के बच्चों की माह जून 2024 में परीक्षा की तैयारी कराकर पुनः: परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

GTM Kit Event Inspector: