scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत मंडल सारणी की कॉलोनी से खिड़की दरवाजे हो रहे लगातार चोरी

Scn News India

darvaje

ब्यूरो रिपोर्ट

  • विद्युत मंडल सारणी की कॉलोनी से खिड़की दरवाजे हो रहे लगातार चोरी
  • विद्युत मंडल के पास बहुत बड़ा सुरक्षा बल फिर भी चोरी रोकने में नाकाम
  • थाना सारणी में भी दरवाजे चोरी की कई बार हो चुकी है शिकायत मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा आवास बनाए गए और यह आवास बहुत बड़ी संख्या में बनाए गए
विद्युत मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के सेवानिवृत होने के पश्चात उनसे कुछ महीनो में ही मंडल द्वारा आवास खाली करवा लिए जाते हैं और आवास खाली होते ही चोरों द्वारा उन आवासों में से खिड़की दरवाजे चोरी कर लिए जाते हैं इसके बाद उक्त आवास खंडहर में तब्दील हो जाता है उक्त घटनाक्रम के कारण सारनी नगर मे कई कालोनियां या तो जमीदौज हो गई या तो खंडहर में तब्दील हो गई उसके बावजूद भी कॉलोनी के आवासों से दरवाजे चोरी होने का सिलसिला नहीं थम रहा कई जगह तो आवास में निवासरत कर्मचारी अगर कहीं छुट्टी पर गया है तो उन आवासों से भी दरवाजे चोरी होने की घटनाएं सामने आई है।

WhatsApp Image 2024 04 23 at 07.18.54 6a90ca82
बीते एक सप्ताह में कर्मचारियों की कॉलोनी में खाली हुए पांच आवासों से दरवाजे एवं खिड़कियां चोरी हुए इसके बाद वह आवास खंडहर जैसे हो गए
नगर के बीचों-बीच दिनदहाड़े ऐसी चोरियां हो जाना समझ से परे हैं
कर्मचारियों की कॉलोनी की देखरेख एवं रखरखाव करने वाले सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि उक्त घटनाक्रम को लेकर थाना सारनी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई की गई है।

WhatsApp Image 2024 04 23 at 07.18.54 e12b5237