रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर बंद -बुजुर्ग यात्री हो रहे परेशान
निमेष द्विवेदी की रिपोर्ट
भरी तपती गर्मी से इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर लगाए गए एस्केलेटर के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बुजुर्ग यात्रियों समस्या हो रही है जिन्हे सीढ़ियां चढ़कर आना-जाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है की यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए एस्केलेटर ज्यादातर बंद ही रहते हैं। अधिकारियों के पास भी यात्रियों की लगातार शिकायतें आती हैं, लेकिन इनका निराकरण नहीं किया जा रहा। अब ये एस्केलेटर ज्यादातर समय बंद क्यों रहे, इसे लेकर रेलवे पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।