scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में लोगों ने पैदल मार्च निकाला

Scn News India

sarni

ब्यूरो रिपोर्ट 

पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में लोगों ने पैदल मार्च निकाला और कैंडल जलाकर डॉक्टर के लिए इंसाफ मांगा। नारेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और घटना की सीबीआई जांच करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए।

jghny
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पूरे देश के लोगों में रोष व्याप्त है इस घटना को लेकर सारनी नगर के युवा नागरिकों के द्वारा पीड़ित डॉक्टर मौमिता देबनाथ के लिए न्याय की मांग के लिए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत डाक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें we want justice, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए गए उन्होंने कहा कि देश में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है इसी के साथ सारनी स्थित पुलिस चौकी से लेकर जय स्तम्भ चौक पहुंचकर दिवंगत डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए मोमबत्ती जलाई।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 13.58.20 7e618dbc

इस घटना को लेकर लोगों मे आक्रोश है कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर बिटिया के साथ जिस तरह की जघन्य घटना को अंजाम दिया गया है। इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए। यह जो घटना हुई है। इस मामले में ऐसी सजा होनी चाहिए कि आगे यदि कोई ऐसी घटना को अंजाम देने की सोचे तो वह पहले 10 बार सोचे कि उसे किस तरह की सजा मिल सकती है।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 13.58.14 bc6f8fe0

जय टोरिया ने कहा कि कोलकाता में हमारी एक डॉक्टर बहन के साथ जो गलत कार्य हुआ है। उसके विरोध में और उसके इंसाफ और न्याय के लिए यहां ने कैंडल मार्च निकाला है। हमारी भारत सरकार से अपील है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिससे महिलाओं के साथ अपराध होना रुके। बंगाल सरकार यदि इसमें हस्तक्षेप नहीं करती है तो उसे बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करके सीबीआई जांच की जाएं।
इस दौरान सागर सोलंकी, जय टोरिया, राज सोनारे, जय सिंदूर, रूपाली भारती  आदि शामिल रहे।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 13.58.15 a3586ba4

GTM Kit Event Inspector: