बारिश के साथ जमकर बरसे ओले तेज हवाओं से गिरे पेड़ घरों पे से उड़ी टीन शेड
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- शनिवार शाम के समय हुई तेज बारिश ने तबाही मचाई कई घरों व दुकानों के उड़े छज्जे लोगो को हुआ आर्थिक नुकसान घरों में रहकर रात गुजरना हुआ मुश्किल टीन शेड उड़ जाने के कारण कई घरों में टपका पानी घरो का सारा सामान हुआ गीला गनीमत रही की घर में रह रहे लोगो को कोई चोट नही आई गांव में व गांव के आस – पास कई बड़े- बड़े पेड़ गिर गए बिजली के खंबे भी आड़े हो गए व तार टूट गए जिसके कारण बिजली सप्लाई भी बंद हो गई।