scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

चिचोली के छोटा मड़देव में महाशिवरात्रि पर भक्ति की बयार, 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • चिचोली के छोटा मड़देव में महाशिवरात्रि पर भक्ति की बयार, 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
  • विशाल रामसस्ता लंगड़ी भजन प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उइके ने की शिरकत
  • सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का किया समापन
बैतूल। महाशिवरात्रि का पावन पर्व बुधवार को जिले में शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मनाया। हर हर महादेव के जयकारों से जिले के शिवालय गूंज उठे। इस अवसर पर चिचोली तहसील की ग्राम पंचायत बिघवा के ग्राम दुल्हारा में छोटा मड़देव में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्ति की बयार रही। मेला समिति ग्राम दुल्हारा, बिघवा, खैरी, टेकाबन, दुधिया, बीरपुर, देवपुर, कोटमी, सिपलई ने श्री मड़देव बाबा महाशिवरात्रि भव्य मेला का आयोजन किया। इस दौरान विशाल रामसस्ता लंगड़ी भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके उपस्थित थी। चिरापाटला भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं शिव भक्त राजेंद्र यादव ने बताया कि इस अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भी समापन किया गया। महाशिवरात्रि  पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही भजन-कीर्तन और विशाल भंडारों का आयोजन हुआ, जिनमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर  उप सरपंच शिव यादव, अमन कुशवाहा, संतोष टेकाम, राजा यादव, संजू आवलेकर, पप्पू यादव, तूलसीराम यादव, श्रीराम यादव, कृष्णा यादव, अश्विन राठौर, बसंत यादव, पंच फूलेसिंग उइके, मल्लू धुर्वे, जयश्री उइके, रामलाल परते शाहिद अन्य उपस्थित थे। 
—भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ आयोजित भंडारा–
चिरापाटला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि भंडारे में भाग लेने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही उमड़ने लगे थे। शिव भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की, आरती में भाग लिया और भोलेनाथ से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। विशेष रूप से घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। उन्होंने भगवान शिव से क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना की इसके अलावा प्रदेश के विकास और समृद्धि की कामना की और कहा, “भोले बाबा की कृपा पूरे प्रदेश पर बनी रहे, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की डबल इंजन सरकार अच्छे काम करती रहे।”
–श्रद्धालुओं ने मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद—
श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया और एक स्वर में कामना की कि भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे और बैतूल जिला खुशहाल बना रहे। महाशिवरात्रि के इस अवसर पर, पूरी छोटा मड़देव में शिव भक्ति की लहर और भक्तों का उमड़ा हुजूम यह सिद्ध कर रहा था कि धर्म और आस्था के इस पर्व का महत्व हर किसी के दिल में गहरा है।
GTM Kit Event Inspector: