जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा शनिवार को जिला न्यायालय परिसर बैतूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण (प्रधान जिला न्यायाधीश) ने फीता काटकर किया। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिला चिकित्सालय के समन्वय से आयोजित इस शिविर में रक्तदान का प्रारंभ विशेष न्यायाधीश एससीएसटी श्रीमती दिव्यांगनॉ जोशी पांडे द्वारा किया गया। प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री पी सी गुप्ता, जिला न्यायाधीश श्री हेमंत यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट श्री सुरेश यादव व रितु प्रजापति द्वारा भी रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, अधिवक्तागण, बैतूल जिला न्यायालय व विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण व अन्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला न्यायालय बैतूल के अन्य समस्त न्यायाधीश गण सहित जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारणी, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित रहे।