scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

संपदा प्रबंधक और लिपिक को भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

भोपाल लोकायुक्त ने  संपदा प्रबंधक निर्मला निकोसे और लिपिक श्रजत पवार को आवेदक राहुल जैन की  शिकायत पर तीन हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा है । बताया जा रहा है की ये दोनों प्लाट आवंटन के बाद रजिस्ट्री करने के बदले चार हजार रुपये मांग रहे थे। फिर  तीन हजार में बात तय हुई और रिश्वत देते लोकायुक्त ने पकड़ लिया। अभी आरोपित से पूछताछ चल रही है।

लोकायुक्त टीम में संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक ट्रैपकर्ता अधिकारी , निरीक्षक श्रीमती रजनी तिवारी, निरीक्षक श्रीमती उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक अवध वाथवी एवं आरक्षक संदीप कुशवाह शामिल है। 

 

GTM Kit Event Inspector: