संपदा प्रबंधक और लिपिक को भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल लोकायुक्त ने संपदा प्रबंधक निर्मला निकोसे और लिपिक श्रजत पवार को आवेदक राहुल जैन की शिकायत पर तीन हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा है । बताया जा रहा है की ये दोनों प्लाट आवंटन के बाद रजिस्ट्री करने के बदले चार हजार रुपये मांग रहे थे। फिर तीन हजार में बात तय हुई और रिश्वत देते लोकायुक्त ने पकड़ लिया। अभी आरोपित से पूछताछ चल रही है।
लोकायुक्त टीम में संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक ट्रैपकर्ता अधिकारी , निरीक्षक श्रीमती रजनी तिवारी, निरीक्षक श्रीमती उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक अवध वाथवी एवं आरक्षक संदीप कुशवाह शामिल है।