शासकीय एकलव्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -स्वच्छता पखवाड़ा-2024 कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मंगलवार को पॉवरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया सेहरा द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री लोकेश बैस ने स्वच्छता के महत्व को इंगित करते हुए बताया कि स्वच्छता से ही देश की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ बना सकते है। विशिष्ट अतिथि श्री कपिश खेतान ने महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़-चढक़र भाग लेने हेतु प्रेरित किया। संस्था प्राचार्य श्री रेवाशकर पंडाग्रे द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया एवं पॉवरग्रिड द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए महिला आईटीआई में चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन पर आभार व्यक्त किया।
विजेता एवं प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
चित्रकला प्रतियोगिता में संस्था के इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक व्यवसाय से कु. वेदिका ठाकुर प्रथम, आईसीटीएसएम से कु.राजश्री उइके द्वितीय, फ्लोरीकल्चर से कु अंकिता पांसे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक से पिंकी उईके प्रथम, फ्लोरीकल्चर से सिमरन कवड़े द्वितीय एवं इलेक्ट्रीशियन से सुविधा अहाके ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन से कु, रविना मर्सकोले प्रथम, आईसीटीएसएम से कु.वर्षा धुर्वे द्वितीय एवं इलेक्ट्रीशियन से कु.आरती धुर्वे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी 29 प्रतिभागियों को पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया सेहरा द्वारा अलग-अलग पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पॉवरग्रिड से कार्यक्रम समन्वयक श्री राहुल सोनी एवं कनिष्ठ अभियंता श्री दुर्गेश डोंगरे, श्री पवन कुमार सिंह, महिला औप्रसं संस्था बैतूल से वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी, श्री राघवेंद्र ठाकुर, श्री विवेक दायमा, श्री सचिन सरले. श्रीमती रितिका ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।