ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि बढ़ी
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने सपोर्ट प्राइज स्कीम के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि 10 जून तक के लिये बढ़ा दी है । जिले के उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 20 मई से 5 जून तक निर्धारित की गई थी । अब पंजीयन की इस अवधि को बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है । उन्होंने पंजीयन की बढ़ी हुई अवधि में ज्यादा किसानों से अपना पंजीयन कराने की अपील है ।