scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रामेश्वर राठौर सहित आधा दर्जन कांग्रेसी भाजपा में शामिल

Scn News India
hemant7
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बैतूल बाजार मंडल अंतर्गत  मतदान केन्द्रों मे आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बैतूल बाजार  के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर राठौर सहित आधा दर्जन कांग्रेसी  भाजपा में शामिल हुए।
बैतूल बाजार के मतदान केन्द्र में आयोजित भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान बैतूल बाजार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर  राठौर बैतूल विधायक एवं लोकसभा चुनाव के प्रदेश संयोजक हेमंत खण्डेलवाल एवं सांसद व नर्मदापुरम बैतूल लोकसभा प्रभारी के.पी. यादव के समक्ष काग्रेंस में शामिल हुए। इसके पूर्व सोहागपुर में विधायक हेमंत खण्डेलवाल के समक्ष कांग्रेस नेता उपसंरपच रविन्द्र सरियाम , कृष्णा धाडसे , योगेश मालवीय , हेमंत चौधरी , गब्बर बातरी  भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल हुए नेताओं का बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

WhatsApp Image 2024 04 06 at 17.37.39