श्रमिक हित में भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन -बिना नोड्यूस के बिल भुगतान पर रोक की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट
1- बिना नोडुस के बिल भुगतान पर रोक की मांग
2- प्लांट में कार्यरत बड़ी कंपनियों द्वारा कम श्रमिक लगाकर चलाया जा रहा है काम,
इस प्रकार रोजगार कम करने का प्रयास
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा श्रमिक हितों को लेकर सतपुड़ा प्लांट के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर,उपाध्यक्ष प्रकाश गाटे एवं कोषाध्यक्ष संजय यादव ने बताया हमारी जानकारी के अनुसार सीएचपी में कार्यरत लोकनाथ कंपनी में कम श्रमिक रखकर काम चलाया जा रहा है
ऐसे में स्थानीय युवाओं के रोजगार का हनन हो रहा है लोकनाथ कंपनी द्वारा पूर्व में भी कुशल श्रमिकों को अर्ध कुशल वेतन देने के मामले में पिछले कई समय से मामला चल रहा है और अब कंपनी द्वारा कम श्रमिकों को लगाकर कार्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जबकि लोकनाथ कंपनी को नई सीएचपी के साथ पुरानी सीएचपी का कार्य भी दे दिया गया है पुरानी सीएचपी में लगभग 13,14 ठेकेदार कार्यरत थे एवं उनके श्रमिक भी बड़ी संख्या में कार्य करते थे अब कंपनी ने जबलपुर मुख्यालय स्तर पर तालमेल बनाकर वह कार्य तो ले लिया परंतु ऊन कार्यों में पिछले कई वर्षों से कार्यरत स्थानीय श्रमिकों को कार्य पर नहीं रखा लेकिन दस्तावेजों में बड़ी संख्या में श्रमिक दर्शाए जाते हैं
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ईएसपी में भी लगभग 9 श्रमिक कम है एवं उक्त कार्य में कार्यरत क्रांति कंपनी द्वारा कुशल श्रमिकों से कुशल कार्य कराकर उन्हें अर्ध कुशल का वेतनमान दिया जा रहा है
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा इन गंभीर विषयों की जांच के साथ प्रबंधन से इन कंपनियों के द्वारा प्रति माह श्रमिकों से नोडुस लिए जाने की भी मांग की गई है
कंपनियों द्वारा प्रतिमाह ठेका श्रमिकों से नोडुयस लिए जाने से ठेका श्रमिकों के शोषण को कम किया जा सकता है पूर्व में भी सीएचपी और ईएसपी में कार्यरत कंपनियों से नूडूस लिया जाता रहा है