समग्र आईडी को आधार से ई-केवायसी करने 1 मार्च से 15 मार्च तक जिले में चलेगा विशेष अभियान
ई-केवायसी होगा नागरिकों के लिए पूर्णत: निशुल्क
बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई-केवायसी पूर्र्ण करने के लिए जिले में 1 मार्च से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही भू-स्वामी द्वारा राजस्व भू अभिलेख (खसरा) को भी समग्र एवं आधार से लिंक किया जाएगा।
जिले के नागरिकों का समग्र आईडी का आधार से ई-केवायसी का कार्य एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पूर्णत: निशुल्क किया जाएगा। साथ ही यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाईल एप पर भी की जा सकती है। यदि कोई भी कियोस्क संचालक नागरिकों से ई केवायसी के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क लेता है तो नागरिक इसकी शिकायत कार्यालय कलेक्टर ई-गवर्नेस की शाखा में कर सकते है।
समग्र आईडी का आधार से ई-केवायसी प्रक्रिया में नागरिकों की जानकारी का सत्यापन उनके आधार आईडी विवरण के अनुसार किया जाता है। समग्र पोर्टल पर आईडी एवं आधार की जानकारी का शत प्रतिशत मिलान होने पर ईकेवायसी की प्रक्रिया पूर्ण होती है। ई केवायसी हेतु समग्र धारकों एवं नॉन ईकेवायसी हेतु समग्र धारकों हेतु समग्र धारकों की सूची http://spr.samagra.gov.in पर उपलब्ध है।
इसी तरह समग्र पोर्टल पर एक अलग मॉड्यूल के माध्यम से केवल ईकेवाईसी सत्यापित समग्र आईडी को भूमि से जोडऩे हेतु अनुरोध दर्ज कराया जा सकेगा। यह प्रक्रिया द्धह्लह्लश्च://ह्यश्चह्म्.ह्यड्डद्वड्डद्दह्म्ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर मैन्यू समग्र से भूमि लिंक पर जाकर की जा सकेगी।