पत्नी को जलने के मामले में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार -परिजनों ने कहा झूठा फसाया
भारती भूमरकर की रिपोर्ट
पाथाखेड़ा में सोमवार रात करीब 11 बजे पति के द्वारा पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक चंद्रदेव बिहारे को भोपाल से गिरफ्तार कर सारणी ले आई है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है।
वही युवक के परिजन माता पिता और बहनो ने कहा है की वह बेकुसूर है। उसे झूठा फसाया गया है। युवक के पिता शंकर बिहारे ने बताया की उनका बेटा उस दिन एक बजे ही पातालकोट एक्सप्रेस से भोपाल चला गया था। और शाम को भोपाल पंहुचा था । बहने जो भोपाल में ही रहती है उनका भी कहना है की हमारा भाई शाम को ही घर आ गया था।
जबकि पीड़ित युवती का कहना है की युवक ने उसे रात में मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया और केरोसिन डाल कर जला दिया। जिसे 11 बजे रात में घोड़ाडोंगरी ले जाया गया था जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसके बाद सुबह उसे भोपाल भेजे जाने की खबर है।
घटना की शिकायत पर लगभग उसी रात 12 बजे सारणी पुलिस पिता शंकर बिहारे के घर पहुंची और पूछताछ करने उन्हें थाने बुलाया। पिता ने पुलिस के सामने ही उसी समय बेटे से फोन पर बात की, जिसने घटना की जानकारी ना होना बताया।
पुलिस ने युवक को तुरंत अशोका गार्डन थाने जाने के लिए कहा और युवक तथा उसकी दोनों बहने लगभग रात साढ़े बारह बजे भोपाल अशोका गार्डन थाने पंहुच गई। जहाँ से सारणी पुलिस ने लगभग सुबह 5 बजे उसे सारणी ले आई। परिजनों का कहना है की जब 11 बजे घटना हुई ,तो एक घंटे में क्या युवक भोपाल अशोका गार्डन थाने में उपस्थित हो सकता है।
हालांकि अब मामला जो भी हो जांच में स्पष्ट हो जाएगा की सच क्या है। किन्तु डॉक्टरों की माने तो युवती 70 % के करीब आग में झुलस गई है। और हालत गंभीर है।