scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

दुःखद -गंभीर रूप से झुलसी युवती पायल दांगी, हार गई जिंदगी की जंग -पति पर जलाने का आरोप

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

विगत 8 जुलाई को पाथाखेड़ा में पति द्वारा नव विवाहिता पत्नी पर केरोसिन डाल कर जलाने के मामले में गंभीर रूप से जली युवती पायल दांगी ने भोपाल में उपचार के दौरान 13  जुलाई को दोपहर दम तोड़ दिया। और जिंदगी की जंग हार गई। बता दे की  युवती ने अपने पति  चंद्रदेव बिहारे पर जलने का आरोप लगाया है। 

घटना 8  जुलाई की रात लगभग 10 से 11 बजे के दरम्यान की है। परिजनों द्वारा युवती को गंभीर अवस्था में रात्रि 11  बजे घोड़ाडोंगरी सामुदायिक ले जाया गया था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए थे । करीब 70 प्रतिशत झुलसने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद देर रात उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया था ।

जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में पायल को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था किन्तु हालत गंभीर होने पर  पीड़िता को भोपाल रेफर कर दिया गया था। जहाँ उसका उपचार चल रहा था।  किन्तु 13 जुलाई को दोपहर पायल जिंदगी की जंग हार गई और दम तोड़ दिया। घटना की पुष्टि युवती के रिश्तेदार फूफा नरेंद्र जगदेव ने की है। 

इधर मामले में थाना सारनी पुलिस ने आरोपित युवक पति चंद्रदेव बिहारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है।