8 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के 8 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में मौसम बदलने और कहीं-कहीं धूप खिलने की संभावना भी जताई है. जानिए जानें आज आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है.
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों तक ब्रेक लेने के बाद मानसून एक बार फिर प्रदेश की अधिकांश जिलों में सक्रिय होते दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार को एक दर्जन से भी अधिक जिलों में बारिश हुई है। भोपाल सहित सिवनी, पांढुर्ना, मंडला, बालाघाट जिलों में तो काफी अच्छी बारिश हुई है।
भारी बारिश का अलर्ट नहीं
मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज शनिवार को दमोह, सीधी, सिंगरौली समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही कहीं-कहीं धूप-छांव और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. जानिए आज मध्य प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है.
झमाझम बारिश का दौर जारी
शुक्रवार को भोपाल, बैतूल, धार, इंदौर, गुना समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई.
टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, हरदा, सतना, अशोकनगर, भोपाल, सागर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, गुना, राजगढ़, देवास, सिवनी, बालाघाट, उमरिया, शहडोल, कटनी, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, बड़वानी, इंदौर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा , जबलपुर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर के अमरकंटक, रीवा, सीधी, सिंगरौली और श्योपुर में बदला हुआ मौसम रहा.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सीधी, सतना, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले शामिल हैं।
तेज हवा के साथ पड़ेगी बौछारे
इसके अलावा कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इसमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्णा जिले शामिल हैं।