सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगेगा टीका
ब्यूरो रिपोर्ट
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगेगा टीका
सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में टीका कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
बैतूल -कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु 18 जुलाई 2024 को जिला चिकित्सालय के मेटरनिटीविंग कक्ष में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण लगाया जायेगा। इस संबंध में सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में टीका कर्मियों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईक ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य व्यस्क बालिकाओं में एचपी वायरस से सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2024 को जिला चिकित्सालय के मेटरनिटीविंग कक्ष में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को टीकाकरण किया जाएगा। प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.जगदीश घोरे, जिला सर्वाइकल कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. ईशा डेनियल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संगम मांडवे, जिला प्रशिक्षण अधिकारी मधुमाला शुक्ला, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, डीसीएम श्री कमलेश मसीह, जिला सीपीएचसी सलाहकार कु. रेजीना जेम्स, आरबीएसके मेनेजर श्री योगेन्द्र कुमार दवंडे, नर्सिंग स्टाफ एवं एएनएम मौजूद रहे।