कोलकर्मी ने फांसी लगा की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला, लिखे परेशान करने वालें कर्जदारों के नाम
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी – शोभापुर निवासी कोलकर्मी अनिल खवसे ने कर्जदारों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने ही आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार अनिल सुबह से अपने कमरे का दरवाजा बंद करके अंदर था। जब लंबे समय तक अनिल ने दरवाजा नही खोला तब जाकर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने कोलकर्मी अनिल के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो वो फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
आत्महत्या की घटना मंगलवार लगभग 11-12 बजे के बीच की बताई जा रही है। जबकि परिजनों ने पुलिस को लगभग 2 बजे के करीब सूचना दी। परिजनों की सूचना के बाद पाथाखेडा पुलिस मौके पर पहुंची थी। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों ने पुलिस के पहुंचने के पहले ही शव को फंदे से उतार लिया था ।
सुसाइड नोट मिला
कोलकर्मी ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की है, जिसे पुलिस ने शव के पास से बरामद किया है। कोलकर्मी ने सुसाइड नोट में बार-बार कर्जदारों द्वारा परेशान करने के कारण आत्महत्या करना लिखा हुआ है।
पुलिस ने मीडिया कर्मियों के सामने ही मौके पर परिजनों को सुसाइड नोट पढ़कर सुनाया । सुसाइड नोट में रसीम, भोला, राकेश, अभिषेक व अन्य नामों के द्वारा पैसों की लेनदारी के लिए दबाव बनाया जाना लिखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि कोलकर्मी ने अपने आवास में लगे सिलिंग फेन पर गमछा बांधकर फांसी लगाई थी।