वीर सैनिकों ने गौरवशाली विजय दिलाई, सदैव स्मरणीय रहेगी,बच्चों ने मनाया कारगिल विजय दिवस
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य भूपेन्द्र पवार ने अपने संबोधन में छात्रों के बीच विषय रखते हुए कहा कि सन् 1999 में पाकिस्तान के विरूद्ध विषम परिस्थितियों में प्रतिकूल मौसम के चलते हमारे वीर सैनिकों ने जो गौरवशाली विजय दिलाई वह सदैव स्मरणीय रहेगी। इस विजय में शहादत देने वाले वीर शहीद सैनिकों के प्रति हम सब श्रद्धांजली अर्पित करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। साहस, वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन को करारी पराजय देने वाले हमारे सैनिकों की त्याग, तपस्या, बलिदान को हमें संजोय रखना है। प्राचार्य संजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पन्न कार्यक्रम के पूर्व प्रात: काल विद्यालय से छात्र सायकल रैली द्वारा नगर के प्रसिद्ध कारगिल चौक पहुंचकर अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली का नेतृत्व विद्यालय के खेल शिक्षक योगेश काले ने किया। भारत वासियों के लिए इस गौरवपूर्ण दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मप्र भोपाल द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।