scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्कूली बच्चों ने देखा कैसे पृथक होता है कचरा, संग्रहण, प्रसंस्करण इकाई का किया अवलोकन

Scn News India

kachra

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगरी निकाय नगर पालिका परिषद सारनी के ट्रेचिंग ग्राउंड का स्कूली बच्चों ने अवलोकन किया।

स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देशन में स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके तहत लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चो ने संस्था प्रमुख सिस्टर मेरीसीलिन ,प्राचार्य सिस्टर बिंसी, वरिष्ठ व्याख्याता एम.एस. कुरैशी के साथ सोमवार 23 सितंबर 2024 को उक्त निरीक्षण किया। स्कूल के कक्षा नवमी के 78 छात्रों ने पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 22 में स्थित नगरपालिका परिषद सारनी के ट्रेचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण, प्रसंस्करण इकाई) का अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सारनी के संतोष डिडोरिया,एवं पप्पू उज्जैनवार एवं उनकी पूरी टीम ने शिक्षको के मार्गदर्शन में छात्रों को कचरा संग्रहण और प्रसंस्करण की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने भी उत्साह से अलग अलग तरीके से कचरा संग्रहण और प्रसंस्करण इकाई और उनकी मशीन संचालन को देख घर से ही अलग-अलग गीला, सूखा कचरा देने की प्रेरणा प्राप्त की।
सिस्टर मेरीसिलीन, जया दत्ता और कुरैशी सर सहित स्कूल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में कुरैशी सर ने नगरपालिका स्टाफ और कल्पतरू ग्रामउद्योग समिति भोपाल का आभार प्रकट किया। कचरा संग्रहण और प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन करने वाले समस्त शिक्षकों और छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

GTM Kit Event Inspector: