scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भोजन के बिना कुछ दिनों तक रह सकते हैं ऑक्सीजन के बिना नहीं, गायत्री परिवार ने  111  पौधों का किया रोपण ।

Scn News India

dha

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीन मे 50 पौधों का रोपण हुआ। जिसमें आम, अशोक, कटहल, लक्ष्मीतरु, आंवला पौधों का रोपण छात्र छात्राओं द्वारा किया।

WhatsApp Image 2024 07 26 at 19.34.47 24a56f73

इस मौके पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ रोशनलाल पटैया ने कहा कि हम भोजन के बिना कुछ दिन रह सकते हैं परन्तु ऑक्सीजन के बिना हम कुछ मिनट ही जीवित रह सकते हैं। मधु वर्मा ने कहा कि गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है  सभी के कल्याण के लिए गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए। पर्यावरण समन्वयक मुकेश गुड्डा वर्मा ने प्रत्येक बच्चे को दो पौधे पालने का संकल्प दिलाया और पंचायत भवन में किसानों को 61 पौधे वितरित किए जिन्हें खेत की मेड़ पर लगाया गया।

WhatsApp Image 2024 07 26 at 19.34.47 75f2ac18

कार्यक्रम मे प्रभारी प्राचार्य टीसी सिमैया और पीके पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामजी बनखेड़े, अनिल साहू, रितेश गौतम,अनिल वागद्रे, लीलराव उघड़े,सहायक सचिव घनश्याम बर्डे,एल एन प्रजापति,भगवंतराव चढोकार,किसनराव बर्डे, ऋषभ वागद्रे, गुलाबराव बर्डे, भोजराव उघड़े, सावित्री चढोक़ार, वंदना वागद्रे, संगीता वागद्रे,सुमित्रा वराठे, संगीता चढोक़ार  सहित शिक्षक एवं गायत्री परिवार के परिजन व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 07 26 at 19.34.47 220286c3 WhatsApp Image 2024 07 27 at 00.31.05 8459efcd

GTM Kit Event Inspector: