scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों के शोषण के मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, संघ ने सोपा ज्ञापन

Scn News India

भारती भुमरकर 

कई ज्ञापन और आवेदन देने के बाद भी स्थानीय प्रबंधन द्वारा कोलकाता की लोकनाथ और क्रांति कंपनी मैं चल रहे
श्रमिकों को कोई शोषण के संबंध में नहीं की गई कोई कार्रवाई

सतपुड़ा प्लांट में कार्यरत श्रमिकों के शोषण के मामले में भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया कि कोलकाता की कंपनियों द्वारा कुशल श्रमिक से कुशल श्रेणी का का काम करवा कर उसे अर्ध कुशल का वेतनमान दिया जाता है एवं अर्ध कुशल श्रमिक को कुशल का वेतनमान दिया जाता है और यह सब पिछले लगभग 3 वर्षों से हो रहा है
भारतीय मजदूर संघ के पूर्व विभाग प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश मंसूरिया, ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर और महामंत्री विनोद भारती ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार कोल हैंडलिंग प्लांट में कार्यरत लोकनाथ कंपनी में श्रमिकों का शोषण तो हो ही रहा है साथ ही वहां लगभग 100 श्रमिक कम लगाए गए हैं इस ओर हमारे द्वारा प्रबंधन को कई बार अवगत भी कराया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा तो यह बताया गया कि सब कुछ एकदम ठीक है परंतु वहां एक बड़ा श्रम घोटाला चल रहा है
संगठन के पदाधिकारी द्वारा यह मांग भी रखी गई की कंपनियों को प्रतिमाह ठेका श्रमिकों से नोड्यूल्स लेना चाहिए इससे श्रमिकों एवं कंपनियों के बीच समन्वय बना रहता है और पूर्व में इसी कार्य में कार्यरत सभी कंपनियों द्वारा प्रत्येक श्रमिक से प्रतिमाह नोटिस लिए जाते रहे हैं
सतपुड़ा प्लांट के चार नंबर में स्थित ऐस हैंडलिंग प्लांट में कोलकाता की क्रांति कंपनी को काम मिला है परंतु स्थानीय ठेकेदार द्वारा यह काम पेटी पर ले लिया गया इससे पूर्व मै यह कार्य कोलकाता की मेकैनली भारत इंजीनियरिंग कंपनी करती थी उससे भी इसी स्थानीय ठेकेदार द्वारा कार्य पेटी पर ले लिया गया था और अब ठेकेदार द्वारा ही संपूर्ण कार्य कराया जा रहा है

GTM Kit Event Inspector: