पन्ना विधायक ने किया उपाध्यक्ष के नये चेंबर का उद्घाटन
प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
अजयगढ़ नगर परिषद में काफी लंबे समय के बाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष के बैठने के लिए नये चेंबर के अतिरिक्त कच्छ की व्यवस्था की गई! नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक के चेंबर का उद्घाटन करने पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह अजयगढ़ पहुंचे जहां उनके द्वारा उपाध्यक्ष चेंबर का उद्घाटन कर नगर परिषद के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, इस मौके पर पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा वरिष्ठ जन संघीयों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया गया! कार्यक्रम में! अपने नए चैंबर की व्यवस्था से नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक भी खुश नजर आए, कार्यक्रम के इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता, सीएमओ राजेंद्र सिंह, सहित नगर परिषद के सभी पाषर्दगढ़, एवं नगर की आम जनता उपस्थित रही!