बड़ा घोटाला -50 लाख गबन मामले में बीएमओ का नाम ,तीन पर एफआईआर दर्ज
प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
पन्ना जिले में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दे की 50 लाख के सरकारी पैसे के गबन के आरोप में तत्कालीन अजयगढ़ बीएमओ एवं मस्कट हॉस्पिटल के कर्ता धर्ता डॉ केपी राजपूत का नाम सामने आया है। बीएमओ होने के बाद भी जिले में संचालित किया जा रहा है मस्कट हॉस्पिटल।
जानकारी के अनुसार सफाईकर्मीयों के हिस्से के 50 लाख रुपए खातों में ट्रांसफर किये गए ,एवं निजी हॉस्पिटल में पैसे का उपयोग किया गया ,जिसे ले कर साथी कर्मचारियों बीरेंद्र अहिरवार, रुचि शर्मा और भतीजे दीपक राजपूत के नाम गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है ,
बताया जा रहा है कि तीनों के साथ मिलकर रची थी साजिश। विभिन्न खातों में उक्त राशि डलवाई गई थी। आवेदक मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला महामंत्री सुरेश कुमार यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।