थाना गंज पुलिस ने किया लूट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल।दिनांक 19/05/24 को फरियादी दुर्गेष मालवी पिता जुगल किषोर मालवी उम्र 29 साल नि.अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल ने थाना गंज में रिर्पोट किया कि रात करीबन 11.00 बजे में अपने दोस्त षुभम ठाकरे,योगेष मालवी के साथ टिकारी से कत्लढाना अपने दोस्त विषाल मालवी को छोडने गये है कि कत्लढाना गा्रउण्ड में पानी कि टंकी के पास हम लोगों को अज्ञात 04 लडके मिले जों हमारे साथ बिना कारण मारपीठ शुरू कर दी उन लोगो ने मेरा स्क्रीन टच मोबाइल सेमसंग कंपनी,व मेरे गले कि एक चांदी कि चैन, तथा मेरे दोस्त षुभम ठाकरे का एक स्क्रीन टच मोबाइल एक स्मार्ट वाच नोईस कपंनी अल्टा-2 कपंनी कि योगेष मालवी का एक स्क्रीन टच मोबाइल नथिंग फोन-2-ए कपंनी का तथा कान कि बाली छीन कर ले गये है कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध कंर 215/24 धारा 394,34 भादवि का दर्ज विवेचना में लिया गया है । विवेचना दौरान अज्ञात आरोपीगणो कि तलाश पतारसी कि गई जो आरोपी यश पिता राजु राने उम्र 19 साल नि. सुभाष स्कुल के सामने दुर्गा वार्ड बैतूल,दीपक पिता ज्ञानराव मालवीय उम्र 21 साल नि0ईसाई चौक टिकारी बैतूल एवं एक विधि विरूध्द बालक को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कि गई जो तीनो आरोपीगणो से एक-एक मोबाइल जप्त किया गया है आरोपीगणो को गिर0 कर माननीय न्ययालय पेश किया गया था प्रकरण का फरार आरोपी अमन उर्फ ।क् पिता राजेस विष्वकर्मा उम्र 23 साल मुर्गी चौक कोठीबाजार बैतूल घटना दिनांक से फरार था जिसे आज दिनांक 22/08/24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया, उनि अजय रधुवंशी, प्रआर प्रकाश उइके,प्रआर मयूर ,आर मंतराम आर. अनिरूध्द, आर नरेन्द्र, की विशेष भूमिका रही है ।