scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

घर से सरहद तक तीन सेनाओं के साथ राष्ट्र रक्षा मिशन ने मनाया रक्षा बंधन

Scn News India

गौरी बालापुरे 

घर से सरहद तक तीन सेनाओं के साथ राष्ट्र रक्षा मिशन ने मनाया रक्षा बंधन
एयर फोर्स, आर्मी और बी एस एफ के जवानों की कलाई पर सजी तिरंगा राखी

बैतूल। जिले के साथ-साथ आंध्र प्रदेश एवं जोधपुर की सरहदी बहनों ने भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचकर सैनिकों की कलाइयों पर राखी बांधी।इसके पूर्व बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन ने आमला एयर फोर्स स्टेशन पर 13 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया और घर से सरहद तक रक्षाबंधन का पर बनाने की शुरुआत की। 16 अगस्त को सुबह शहीद भवन से विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा राष्ट्र रक्षा मिशन दल को बस से सरहद के लिए रवाना किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों एवं विधायक श्री खंडेलवाल को भी राखी बांधी गई।16 अगस्त को यात्रा के दौरान इटारसी सीपीई में आर्मी के जवानों को तिरंगा राखी बांधी गई।


आगर मालवा में 4 हजार बच्चो ने भेंट की राखी, जोधपुर में आत्मीय स्वागत
राष्ट्र रक्षा मिशन 2024 दल का आगर मालवा में सी एस पी एम एल कुशवाह, सरस्वती शिशु मंदिर एव आगरा के सामाजिक संगठनों गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। यहां एक राखी जवानों के लिए कार्यक्रम में करीब 4 हजार बच्चो ने राखिया भेंट की। जोधपुर में भी राष्ट्र रक्षा मिशन की संयोजक आशा कच्छवाह के नेतृत्व में दल का आत्मीय स्वागत हुआ। यहां केंद्रीय जेल में महिला बंदियों ने शगुन की मेंहदी लगाई।


जीरो लाइन पर पहुंचकर बांधी जवानों को राखी
भारत पाक सीमा बाड़मेर की दो सीमा चौकियों पर पहुंचकर राष्ट्र रक्षा मिशन के दल ने बी एस एफ के जवानों को राखी बांधी।समिति अध्यक्ष गौरी पदम ने बताया की मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के 35 सदस्यीय दल ने जीरो लाइन पर तैनात जवानों की सुनी कलाई पर राखी बांधी। बी ओ पी गडरा एवं मुनाबाव में रक्षाबंधन पर बहनों को देख जवान भावुक हुए। भारत के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव की भी सभी ने विजिट की।


घर वापसी पर गाजे बाजे से स्वागत 23 अगस्त की रात 8 बजे राष्ट्र रक्षा मिशन दल बैतूल वापस पहुंचा।यहां नगर के गणमान्य नागरिकों ने गाजे बाजे से सरहदी बहनों का स्वागत किया।समाजसेवी मनीष दीक्षित, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जमुना पंडाग्रे, सरोज माकोड़े, धीरू शर्मा, ईश्वर सोनी, नीलेश उपासे, रेखा अतुलकर सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने शहीद भवन पहुंचकर दल का अभिनंदन किया।


बेटियो के स्वागत के लिए उमड़ा गांव
राष्ट्र रक्षा मिशन दल में शामिल प्रिया निर्मले और छवि नारे जैसे ही अपने गांव भैसदेही पहुंची पूरा गांव उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा।गांव से पहली बार बेटियां सरहद तक पहुंची जिस पर ग्रामीणों ने कहा हमे ऐसी बेटियो पर गर्व है।

 

GTM Kit Event Inspector: