scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

संगीत की विरासत को निभा रहा चौबे परिवार जन्माष्टमी पर दी भजनों की सुमधुर प्रस्तुति

Scn News India

choube

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल। बड़े राधाकृष्ण मंदिर बैतूल बाजार में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनती है। चौबे परिवार इस विरासत को लगातार बड़ाता आ रहा है जिसमें उनके परिवार द्वारा 109 वर्षो से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाती रही। इस बार भी पंडित अनिल चौबे द्वारा संगीतमय कीर्तन प्रस्तुत किया। जिसमें हार्मोनियम पर पंडित विजय चौबे, मंजीरे पर विजय चौबे, पंडित संदीप चौबे, पंडित गजानन व्यास तबले पर, रमण सायरे, धमेन्द्र पात्रीकर ने संगत दी। इस आयोजन के आयोजक विजेश पटेल बैतूल बाजार का परिवार रहता है। इस बार विशेष रूप से डॉ.प्रदीप वसंत जोशी नागपुर से एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार के विद्यार्थी पूरे मध्यप्रदेश से कीर्तन श्रवण करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का लुत्फ लिया।

GTM Kit Event Inspector: