scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

माईम लघु नाटिका के माध्यम से दिखाई कृष्ण लीला

Scn News India

विशाल भौरासे

बैतूल। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार प्राचार्या डॉ.विजेता चौबे की अध्यक्षता में कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थियों, एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स ने मिलकर जेएच कॉलेज में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया। युवा उत्सव समिति की टीम सोनू एंड ग्रुप ने भगवान कृष्ण की लीला माईम लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि योगाचार्य श्री दुबे द्वारा योग पर व्याख्यान दिया। डॉ.धर्मेन्द्र कुमार, डॉ.अंकिता सोनी, डॉ.ओपी खत्री, डॉ.मीनाक्षी चौबे, डॉ.अल्का पांडे, प्रो.मुकुल चंदेल, बीडी नागले, बीडी खातरकर इस मौके पर प्राचार्या डॉ.विजेता चौबे ने कहा कि जेएच कॉलेज में आरटीओ के माध्यम से ड्रायविंग लायसेंस शिविर आज बुधवार को वाणिज्य विभाग के रूम नंबर 55 में सुबह 11:30 बजे से लगेगा। सभी विद्यार्थी अपना आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज लेकर आएं।

GTM Kit Event Inspector: