कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय में रैगिंग की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को एंटी रैगिंग समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी तरह जेएच कॉलेज प्राचार्य, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, जिला जनसंपर्क अधिकारी, गैर शासकीय संगठन प्रतिनिधि श्रीमती गौरी बालापुरे पदम, प्रतिनिधि छात्र संगठन, विकासखंड के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।